Wednesday, December 17

Author: Santosh Tripathi

अमेठी।श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी   जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र शंकरगंज मेढ़ोना पूरे दान वैश मे होरी भब्य श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य महाराज जी नें कहा कि जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।महाराज अंग की कथा सुनाते हुये महाराज जीने कहा कि इनका बेटा वेन हुआ जो बहुत दुराचारी था जिससे परेशान होकर अंग अपने ही राज्य में एक गुफा में जाकर छिप गये इसलिये व्यक्ति को उत्तम संस्कारी संतान का निर्माण करना चाहिये अन्यथा बुढ़ापे में ऐसे ही रोना पड़ता है, महाराज पृथु की कथा सुनाते हुये कहा कि महाराज पृथु बडे ही धर्मात्मा राजा हुये जिनके प्रताप के कारण ही इस धरा का नाम पृथ्वी पड़ा, महाराज पृथु नें यज्ञ किया फलस्वरूप भगवान से 10000 कान माँग लिया क्योंकि 2 कानो...

अमेठी।उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधक, बैंक सखी व मिशन प्रबंधक हुए सम्मानित।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधक, बैंक सखी व मिशन प्रबंधक हुए सम्मानित। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी। अमेठी जनपद के जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार, गौरीगंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद की सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा बैंक सखी शामिल हुईं। जिलाधिकारी संजय चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आजीविका के अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने में सक्रिय ...

अमेठी।कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नवजात बालिकाओं को वितरित की गई बेबी किट।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नवजात बालिकाओं को वितरित की गई बेबी किट। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी अमेठी जनपद के जिलाधिकारी संजय चौहान के मार्गदर्शन एवं उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय, गौरीगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म का उत्सव मनाते हुए समाज में “बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” का संदेश प्रसारित करना और महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों व योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा नवजात बच्चियों को बेबी किट प्रदान की गई तथा अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस य...

अमेठी।ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हमला,आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हमला,आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी अमेठी जनपद के थाना पीपरपुर क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हमला करने का मामला सामने आया है. ग्राम कंधई पांडे का पुरवा गुडुरी निवासी शालिनी पांडे पत्नी शेषमणि पांडे, जो अयोध्या नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे जब वह दुकान खोलने गईं. तभी विकास उपाध्याय पुत्र राजेंद्र उपाध्याय निवासी भावापुर वहां पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने ईंट के टुकड़े से हमला कर दिया. शालिनी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. शालिनी के विरोध करने पर आरोपी ने ईंट के टुकड़े से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे...

अमेठी।हर्ष फायरिंग में दर्दनाक मौत अपनी ही गोली का शिकार हुआ युवक।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
हर्ष फायरिंग में दर्दनाक मौत अपनी ही गोली का शिकार हुआ युवक। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी  अमेठी जनपद मे बीती रात हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सीने में गोली लग गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और आयोजनकर्ता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गार्थोलिया गांव का है, जहां गांव के रहने वाले मस्तराम यादव पुत्र रामस्वरूप यादव के घर पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य के निकासन का कार्यक्रम था।इस कार्यक्रम में मस्तराम के रिश्तेदार परिवार और इष्ट मित्र शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने देव यादव पुत्र संजय कुमार यादव निवास...

अमेठी।7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मंदिरों में होगा अखंड रामायण पाठ।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मंदिरों में होगा अखंड रामायण पाठ। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी  अमेठी जनपद मे शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद के प्रमुख मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में भव्य रूप से मनाया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रचार व जनमानस को इससे जोड़ना है। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों/मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किए जाने के कार्यक्रम निर्धार...

अमेठी।सिंहपुर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
सिंहपुर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन । अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी  अमेठी जनपद के सिंहपुर विकास खंड क्षेत्र के दर्ज़नों ग्राम प्रधानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी सिंहपुर कमलेश यादव से मिलकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए मांग किया है कि अमेठी जनपद में गौशाला संचालित करने वाले समस्त ग्राम प्रधानों को तीन माह के अधिक समय से पशुओं के भूसे व दो वर्ष से पूलिंग धनराशि नही मिला है जिससे उनके सामने पशुओं का पेट भरने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन में लिखा है कि गौशाला से जुड़े सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों का इस आवश्यक कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमेठी महोदय को 23...

अमेठी।डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन में महिला कृषक समूहों को मिला आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण

अमेठी, उत्तर प्रदेश
डीएम व सीडीओ के मार्गदर्शन में महिला कृषक समूहों को मिला आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी अमेठी जनपद मे 6 अक्टूबर 2025 मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत उद्यान विभाग अमेठी के सौजन्य से सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के तहत महिला फूड सिक्योरिटी ग्रुप/महिला कृषक समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन,ताला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उद्यान, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभागों के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को किचन गार्डनिंग, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी गतिविधियाँ जैसे अचार, मुरब्बा, जैम, जेली, चिप्स, पापड़ आदि बनाने की विधि एवं उनके विपणन से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया साथ ही, प्रतिभागी महिलाओं को सब्जी ...

अमेठी।तिलोई विभा मिश्रा ने यूपीएससी (आईएसएस 2025) में ऑल इंडिया 8 वीं रैंक की हासिल ।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
तिलोई विभा मिश्रा ने यूपीएससी (आईएसएस 2025) में ऑल इंडिया 8 वीं रैंक की हासिल । संघर्ष, मेहनत और लगन से हासिल किया मुकाम,बेटियों के लिए बनी प्रेरणा अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी अमेठी जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र की बेटी विभा मिश्रा अपने सपनों को सच करने के लिए बस हिम्मत और मेहनत चाहिए यह पंक्ति अब जनपद अमेठी की बेटी विभा मिश्रा की सफलता की कहानी बयां करती है। यूपीएससी द्वारा घोषित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 के परिणाम में विभा ने ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल कर जिले, तहसील और गांव का नाम रोशन किया है।ब्लॉक तिलोई के कूरा ग्रामसभा के नरायनपुर गांव की रहने वाली विभा साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता की मिसाल बनी हैं। मंगलवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, घर से लेकर गांव तक जश्न का माहौल बन गया। मिठाइयाँ बँटीं, बधाइयाँ दी गईं और हर कोई गर्व से कहने लगा “यह...

अमेठी।गरजे स्वामी प्रसाद मौर्य,बोले प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपनी जनता पार्टी।

अमेठी, उत्तर प्रदेश
गरजे स्वामी प्रसाद मौर्य,बोले प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपनी जनता पार्टी। अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी अमेठी जनपद मे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को अमेठी पहुंचे।वे अखिल भारतीय मौर्य महासंघ द्वारा मुराई का पुरवा गांव में आयोजित सम्राट अशोक विजयादशमी महोत्सव में शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने मौर्य समाज के लोगों को संबोधित किया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो पार्टी गठबंधन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से बीजेपी और बाबा बागेश्वर पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, जो लोग आज हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उनके बाप-दादा ने कभी आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया.इस देश को आजाद कराने के ...