अमेठी।श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।
श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज नें कहा जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी
जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र शंकरगंज मेढ़ोना पूरे दान वैश मे होरी भब्य श्रीमदभागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य महाराज जी नें कहा कि जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है उसके ऊपर सभी कृपा करते हैं।महाराज अंग की कथा सुनाते हुये महाराज जीने कहा कि इनका बेटा वेन हुआ जो बहुत दुराचारी था जिससे परेशान होकर अंग अपने ही राज्य में एक गुफा में जाकर छिप गये इसलिये व्यक्ति को उत्तम संस्कारी संतान का निर्माण करना चाहिये अन्यथा बुढ़ापे में ऐसे ही रोना पड़ता है, महाराज पृथु की कथा सुनाते हुये कहा कि महाराज पृथु बडे ही धर्मात्मा राजा हुये जिनके प्रताप के कारण ही इस धरा का नाम पृथ्वी पड़ा, महाराज पृथु नें यज्ञ किया फलस्वरूप भगवान से 10000 कान माँग लिया क्योंकि 2 कानो...
