Monday, December 15

अमेठी।कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नवजात बालिकाओं को वितरित की गई बेबी किट।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नवजात बालिकाओं को वितरित की गई बेबी किट।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी

अमेठी जनपद के जिलाधिकारी संजय चौहान के मार्गदर्शन एवं उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय, गौरीगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म का उत्सव मनाते हुए समाज में “बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ” का संदेश प्रसारित करना और महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों व योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा नवजात बच्चियों को बेबी किट प्रदान की गई तथा अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक शिक्षा तक विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मिशन कोऑर्डिनेटर ऋषि कुमार ने महिला कल्याण विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं — जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला सहायता योजना, विधवा पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 108 और महिला चिकित्सकीय सहायता हेल्पलाइन 181 सहित अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की स्टाफ नर्स,धात्री माताएं, महिलाएं,तथा चिकित्सालय कर्मी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *