विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड, निकाला गया फ्लैग मार्च।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) ।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. मंगलवार की शाम सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान इलाके के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल व वाहन गश्त की।फ्लैग मार्च बख्तियारपुर थाना परिसर से शुरू होकर ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, मुख्य बाजार, रानीबाग सहित विभिन्न जगहों से होते हुए पुनः थाना परिसर लौटा।
इस दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों से संवाद किया और उन्हें शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान में सहयोग करने की अपील की।फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है।फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना है.हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर मतदाता बिना किसी डर या दबाव के मतदान केंद्र तक पहुँच सके।इस मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

