तेज रफ्तार दो बाइको की आपस मे टकराने से एक की दर्दनाक मौत दुसरा बुरी तरह घायल ।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी ।
जनपद के तिलोई रायबरेली अयोध्याधाम मार्ग पर स्थित मोहनगंज से रायबरेली मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंडियन मिल पेट्रोल पंप के सामने दो बाईकों की हुई जोरदार भिड़ंत जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है।जानकारी के अनुसार मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली अयोध्या नेशनल हाईवे पर स्थित मोहनगंज चौराहे से कुछ दूरी पर रायबरेली रोड पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने दो बाईकों की भिड़ंत हो गई।
जिसमें बाइक सवार महेश कुमार वर्मा पुत्र तुलसी वर्मा उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम पूरे मुकुंद मजरे रमई मोहनगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरा बाइक सवार शिवकांत पुत्र राम अवध उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अलाई पुर मोहनगंज अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रभाव से 200 बेड जिला रेफरल अस्पताल तिलोई इलाज हेतु पहुंचाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए शिवकांत को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक महेश अलाईपुर चौराहे पर कॉस्मेटिक की दुकान करता था जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के एक बेटी ज्योति कुमारी उम्र 19 वर्ष की है वही स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हुए अस्पताल भेजा गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी रामावती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

