विवाहिता की मौत के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अंकित कुमार शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया।बुधवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार को सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत निवासी बिपत दास की पुत्री निशा कुमारी की हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि निशा को उसके पति ने मायके में ही फंदे से लटकाकर मार डाला और घटना के बाद फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की मां उषा देवी के बयान पर पुलिस ने दामाद अंकित कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

