Wednesday, December 17

अमेठी।सिंहपुर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ।

सिंहपुर ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी 

अमेठी जनपद के सिंहपुर विकास खंड क्षेत्र के दर्ज़नों ग्राम प्रधानों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी सिंहपुर कमलेश यादव से मिलकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए मांग किया है कि अमेठी जनपद में गौशाला संचालित करने वाले समस्त ग्राम प्रधानों को तीन माह के अधिक समय से पशुओं के भूसे व दो वर्ष से पूलिंग धनराशि नही मिला है जिससे उनके सामने पशुओं का पेट भरने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधानों ने ज्ञापन में लिखा है कि गौशाला से जुड़े सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों का इस आवश्यक कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमेठी महोदय को 23 सितंबर 2025 को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नही हुआ है। ग्राम प्रधानों ने सामूहिक तौर पर अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर तेरह अक्टूबर तक अगर समस्याओं का निस्तारण नही किया जाता है तो उस स्थिति में हम सभी प्रधानगणों द्वारा गौशाला की चाभी खंड विकास अधिकारी को सौंप दी जायेगी इस दौरान ग्राम प्रधान रामकिशोर,हरिकेश गौतम, सरजू प्रसाद,अजय सिंह,अजय पाल,सुनील कुमार,कल्पना, सुनीता,महजबी,सर्वेश विश्वकर्मा, आदि दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *