Wednesday, December 17

अमेठी।7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मंदिरों में होगा अखंड रामायण पाठ।

7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मंदिरों में होगा अखंड रामायण पाठ।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी 

अमेठी जनपद मे शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद के प्रमुख मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में भव्य रूप से मनाया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रचार व जनमानस को इससे जोड़ना है। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों/मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किए जाने के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद के सभी 13 विकासखंडों में 19 प्रमुख मंदिरों को कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। जिसमें विकासखंड अमेठी के देवी पाटन मंदिर अमेठी, विकासखंड बहादुरपुर के हनुमान मंदिर सरायमहेशा व फरीदपुर, विकासखंड भादर के हनुमान मंदिर रायपुर रामगंज, विकासखंड भेटुआ के हनुमान मंदिर घोरहा, विकासखंड गौरीगंज के हनुमान मंदिर उल्टा गढ़ा माफी, विकासखंड जगदीशपुर के हनुमान मंदिर पालपुर, हनुमान मंदिर कठौरा, हनुमान मंदिर हुसैनगंज कला, विकासखंड जामों में हनुमान गढ़ी मंदिर गौरा, विकासखंड मुसाफिरखाना में राम-जानकी मंदिर मुसाफिरखाना व हनुमान मंदिर पिण्डारा करनाई, विकासखंड संग्रामपुर में कालीकन धाम मंदिर, विकासखंड शाहगढ़ में हनुमान मंदिर जलामा, विकासखंड शुकुलबाजार में हनुमान मंदिर व राम-जानकी मंदिर मवैया रहमतगढ़, विकासखंड तिलोई में हनुमान गढ़ी तिलोई तथा विकासखंड सिंहपुर में हनुमान मंदिर रामपुर व अहोरवा भवानी मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था कार्यक्रम से पूर्व करने तथा सभी आयोजन स्थलों पर अधिक से अधिक जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *