Wednesday, December 17

अमेठी।उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधक, बैंक सखी व मिशन प्रबंधक हुए सम्मानित।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबंधक, बैंक सखी व मिशन प्रबंधक हुए सम्मानित।

अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।

अमेठी जनपद के जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार, गौरीगंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद की सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा बैंक सखी शामिल हुईं। जिलाधिकारी संजय चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आजीविका के अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने में सक्रिय सहयोग दें ताकि समूहों को ऋण सुविधा का लाभ मिल सके और वे अपने उद्यम को विस्तार दे सकें। उन्होंने कहा “स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि इन्हें सशक्त किया जाए तो गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी।” कार्यक्रम का संचालन एनआईआरडी, हैदराबाद से आए राष्ट्रीय संसाधन व्यक्ति (एनआरपी) द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित बैंक अधिकारियों को सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं, बैंक लिंकेज प्रक्रिया और समूहों को ऋण उपलब्ध कराने की नवीन रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बैंक क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों, बैंक सखियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को जिलाधिकारी संजय चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह केवल आर्थिक सशक्तिकरण ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम हैं। उन्होंने सभी बैंकों से अनुरोध किया कि वे समूहों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रसर रहें। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार प्रवीणा शुक्ला, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) राजीव कुमार पांडेय, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एवं जनपद की समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *