आजमगढ़।बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
लालगंज (आजमगढ )। नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय क...
