Tuesday, December 16

Author: Krishna mohan upadhyay

आजमगढ़।बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
बाबा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया लालगंज (आजमगढ )। नगर पंचायत कटघर लालगंज मे श्री श्याम सोसाइटी लालगंज के समस्त नगरवासियो की तरफ से नगर मे बाबा श्री खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शनिवार को रात्रि श्याम संकीर्तन , भजन , जागरण का रस पान के साथ - साथ श्रध्दालुओ के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया । श्री श्याम जयन्ती पर अनुपम श्रृगार , श्रध्दा के साथ छप्पन भोग समर्पित किया गया। उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव , अशोक सोनकर , राजेश गुप्ता ,कपीश सोनी , मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य नगरवासियों ने परिजनो सहित पहुंच कर श्री श्याम का दर्शन पूजन किया। भोजपुरी गायक राकेश विश्वकर्मा - हारा हूं बाबा मुझको तेरा सहारा - सब तेरो है सरकार मेरा तो कुछ भी नही - काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है। गायिका अर्चना राय क...

आजमगढ़।थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
थाना प्रभारी मेहनाजपुर के द्वारा छात्राओं को साइबर अपराधों और BNSS के धाराओं के विषय किया गया जागरूक। लालगंज आजमगढ़।  मेहनाजपुर थाना के अंतर्गत जनता इण्टर कॉलेज विद्यालय में मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम व B N S धाराओं के विषय में जागरूक किया गया। मेहनाजपुर पुलिस व थाना प्रभारी ने बताया कि हाल ही में लागू हुए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता B N S भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता BNSS और भारतीय साक्ष्य अधिनियम BSA के प्रावधानों को समझना विशेषकर युवतियों के लिए महत्वपूर्ण है । BNSS की धारा 111 संगठित अपराधों जैसे अपहरण साइबर ठगी और भूमि हड़पने को परिभाषित करती है। कार्यक्रम का दूसरा प्रमुख हिस्सा साइबर अपराधों से बचाव पर केंद्रित रहा। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी हैकिंग हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताएं। उन्हें अज्ञात...

आजमगढ़।कूबा पी जी कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कूबा पी जी कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती लालगंज /आजमगढ़। कूबां पीजी कॉलेज आजमगढ़ सूरज नाथ सिंह ऑडिटोरियम हॉल में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 जयंती बड़े ही भव्य तरीके से मनाई गई। इस मौके पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें अच्छा छात्र /छात्राओं ने पटेल जी के जीवनी से संबन्धित संक्षिप्त भाषण एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया। कुछ छात्रों ने रंगोली के माध्यम से पटेल जी के छवि को प्रस्तुत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव, प्रो देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, रितेश वर्मा डॉ पंकज पाण्डेय, डॉ राजन पांण्डेय, डॉ राजन पांडेय, डॉ संतोष कुमार उपाध्याय, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ कुसुम सिंह, डॉ बबीता शुक्ला, कुमारी माला एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थ...

आजमगढ़।गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां मेहनजापुर में दूसरे की जगह डीएलएड परीक्षा देते एक को पकड़ा

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां मेहनजापुर में दूसरे की जगह डीएलएड परीक्षा देते एक को पकड़ा राम प्रसाद मिश्र  आजमगढ़ ।मेहनजापुर - डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के दिन गुरुवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया गया। गाँधी इण्टर कॉलेज कूबां दरियापुर नेवादा मेहनाजपुर में सुबह में प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान प्रशिक्षु हावलदार यादव पुत्र राजेंद्र यादव(अनुक्रमांक 7090142259) के स्थान पर एमावंशी जलालपुर थाना भूदकुड़ा जिला गजीपुर निवासी मोनू यादव पुत्र सुभाष यादव को पकड़ा गया। परीक्षा के समय आधार कार्ड के मिलन करते समय शक के आधार का नेट पर जांच किया जा रहा था, इसी बीच मौका पाकर मोनू यादव क्लास से बाहर हुआ और दीवाल फोन कर फरार होने की प्रयास कर रहा था| गेट बंद होने के कारण गेट कर्मी सुबह विद्यालय के अध्यापको नें पकड़ लिया | तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया गया। |...

आजमगढ़।श्री शिव पार्वती मंदिर में गोपाष्टमी पर गूंजे जय गौ माता के जयकारे 

Uncategorized, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
श्री शिव पार्वती मंदिर में गोपाष्टमी पर गूंजे जय गौ माता के जयकारे  गोपाष्टमी पर्व पर गौ सेवा और भक्ति का अद्भुत संगम आजमगढ़ ।शहर के भदुली घाट पर स्थित श्री शिवजी पार्वतीजी मंदिर के गौशाला बाबा नरसिंह दास कुटी परिसर में बुधवार को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन और गो-महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 22 अक्तूबर से चल रही भव्य कथा श्रृंखला का समापन समारोह गोपाष्टमी के अवसर पर विशेष आराधना, गोपूजन तथा प्रसाद-वितरण के साथ संपन्न हुआ। कुटी के महंत व योग साधक श्री मौनी जी महाराज ने विधि-विधान के साथ गौपूजन करते हुए गौशाला में रखी लगभग 50 गायों का माला, फूल चादर और मीठा फल पूड़ी खिलाकर सम्मानपूर्वक पूजन-अर्चन किया। महंत जी के नेतृत्व में गो-पाठ, गो-श्रृंगार, गो-आरती तथा हवन-पूजन किया गया, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर भक्तों का प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में सै...

आजमगढ़।मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक। आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियान संचालित किया गया । जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई गई। इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से स...

आजमगढ़।कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
कूबां पी जी कॉलेज में कैंसर विषय पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन। आजमगढ़/लालगंज।कूबां पी जी कॉलेज दरियापुर नेवादा आजमगढ़ में एकदिवसीय शिक्षा अन्नवयन हेतु संगोष्ठी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अभिमन्यु यादव ने किया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश पाण्डेय हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक पांडे प्राचार्य ,पं० भृगु नाथ चतुर्वेदी कॉलेज आफ ला , बड़हलगंज गोरखपुर रहे। डॉ पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि विज्ञान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व स्किल डेवलपमेंट में तमाम ऐसे अवसर है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी विद्यार्थी अपने प्रतिभाओं का विकास करके जीवन में आगे बढ़ सकते हैं । थायराईड ,डाइबीटीज हार्मोनल असंतुलन एवं कैंसर जैसे असाध्य रोगों की जानकारी एवं बचाव जैसी प्रश्नों का उत्तर दिया। प्रो० प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद ...

आजमगढ़।रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ उपेन्द्र कुमार पांडेय   आजमगढ़। रिलीफ इंडिया क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार एक शाम अमर बलिदानियों के नाम कार्यक्रम आयोजित करता है। लेकिन इस बार यह शाम सबसे खास तब हो गई जब आजमगढ़ की सरजमी पे भारत की आजादी के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और विहिप गौ रक्षा के राष्ट्रीय गुरु प्रसाद सिंह और विजेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके बाद पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के भतीजे बिजेंद्र सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। इन्हीं के साथ आजाद हिंद फौज...

आजमगढ़।ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
ड्यूटी से लौटने के उपरांत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव का हृदयाघात से निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि  आजमगढ़ । 27 अक्टूबर को समय थाना अतरौलिया में डायल–112 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव (पीएनओ-970898427), छठ पूजा ड्यूटी पूर्ण कर थाना परिसर लौटे। बैरक में पहुंचने के उपरांत अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। थाना पर मौजूद अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा तत्काल सीपीआर (CPR) दिए जाने के साथ-साथ उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से 100 शैय्या चिकित्सालय, अतरौलिया ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित किया गया। प्रथम दृष्टया डॉक्टरों द्वारा मृत्यु का कारण हृदयाघात (हार्ट अटैक) बताया गया। दिवंगत हेड कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव, पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी ग्राम देउवापुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली के निवासी थे। घटना की सूचना मृतक के प...

आजमगढ़।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन 

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामाबाद में व्यापारियों की सुधि ली, हर सम्भव सहयोग का दिया आश्वासन  आजमगढ़। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ने निजामाबाद मेला कमेटी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।  शनिवार की शाम भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह निजामाबाद पहुंचे। श्री सिंह ने मेला कमेटी और व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना कि जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और मेले में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले निजामाबाद पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कि मांग करेंगे। व्यापारियों ने उन्हें बताया कि निजामाबाद भईया दूज का ऐतिहासिक मेला दशकों से निजामाबाद में लगता है। जिसमें काफी संख्या में लोग आते हैं । यह मेला कस्बा में होने के कारण काफी रात तक चलता है। व्यापारियों ने निजा...