Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं बदरीद पर्व: सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं बदरीद पर्व: सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

आगामी बदरीद पर्व को लेकर गुरूवार को सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी शुभम वर्मा एवं सर्किल इंस्पेक्टर मो. शुजा उद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। इसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

बैठक में अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार बिक्की, जेडीयू नेता चंद्रमणि, लक्ष्मीकांत शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ पप्पू, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सफा उद्दीन, सुशील जायसवाल, सैयद अब्दुल मन्नान अशरफ, मो. मिस्टर, शकील अहमद, संजय पोद्दार, निरोध कुमार लल्लू तथा राहिल अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बदरीद भाईचारे और आपसी मेल-जोल का पर्व है। इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और प्रशासन को सहयोग करें।

सर्किल इंस्पेक्टर मो. शुजा उद्दीन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ गश्ती दल भी सक्रिय रहेगा। वहीं अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन को हर संभव सहयोग दें ताकि पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जा सके।

जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित समाजसेवियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *