
मनरेगा योजना के तहत फसल सुरक्षा बांध निर्माण की खानापूर्ति, ग्रामीणों ने की उच्च पदाधिकारी से शिकायत
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा – फरकिया क्षेत्र में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में मची है लूट खसोट, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ।
चानन पंचायत के सहुरिया निवासी राहुल कुमार व अन्य ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन उच्च पदाधिकारी को प्रेषित कर मनरेगा योजना के तहत फसल सुरक्षा बांध निर्माण में हुए धांधली की शिकायत कर जांच की मांग की है।
चानन पंचायत के वार्ड नंबर 14 में इन्द्रदेव महतो के खेत से कैलाश महतो के खेत तक फसल सुरक्षा बांध निर्माण की खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदर बांट किया गया है। प्रेषित आवेदन में आरोप लगाया है की पंचायत रोजगार सेवक शुशिल कुमार कुछ बिचौलियों से सांठ गांठ कर बीना मिट्टी भराई के नियम के विरुद्ध कार्य कर मनरेगा योजना की राशि बंदर बांट करने में जुटे हैं। जबकि उक्त स्थल पर फसल सुरक्षा बांध की आवश्यकता भी नहीं है। फिर भी मनरे योजना का संचालन कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रेषित आवेदन के माध्यम से उच्च पदाधिकारी से सरकारी राशि निकासी पर रोक लगाने व स्थल जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो की सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत फसल सुरक्षा बांध हो या अन्य विकास योजना में सरकारी राशि का बंदर बांट किया गया है। क्यूंकि तटबंध के भीतर दुरूह मार्ग के कारण उच्च पदाधिकारी ससमय योजनाओं का स्थल जांच नहीं कर पाते है। जिस कारण मनरेगा कर्मी स्थानीय कुछ लोगों से सांठ – गांठ कर सरकारी राशि की लूट खसोट कर खुद को मालामाल हो रहे है। इस बाबत मनरेगा पीओ अभिषेक आन्नद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच कराया जाएगा।

