Thursday, December 18

जौनपुर।अनंत विक्रम सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

अनंत विक्रम सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

जौनपुर(बदलापुर)।होनहार विरवान के होत चीकनें पात ‘ जैसी कहावत को क्षेत्र के फत्तूपुर गांव निवासी अनन्त विक्रम सिंह ने कर दिखाया है। बदलापुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता ग्राम फत्तूपुर निवासी राय अवीन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र अनंत विक्रम सिंह का चयन यूकेजी कंपनी में 20 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। एनपीएस स्कूल बदलापुर के छात्र अनन्त विक्रम सिंह इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में जनपद जौनपुर के टॉपर रहे। अनन्त विक्रम सिंह पटना से इसी वर्ष बीटेक कंप्लीट किये थे। तत्पश्चात उनका सिलेक्शन मटके आईआईटी खडगपुर में कंप्यूटर साइंस में हो गया था । लेकिन इसी दौरान उनका चयन यूकेजी कंपनी में हो गया है । इस बात की खबर मिलते ही क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें तथा उनके पिता राय अवीन्द्र प्रताप सिंह को बधाई दिया है । बधाई देने वालों में एनपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह , प्रधानाचार्य पवन पांडे , तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह , अशोक कुमार सिंह , संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव , एसडीम डॉक्टर योगिता सिंह , तहसीलदार राकेश कुमार,नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *