Thursday, December 18

सहरसा( बिहार)।विधानसभा क्षेत्र का हो रहा विकास – विधायक यूसुफ सलाउद्दीन

विधानसभा क्षेत्र का हो रहा विकास – विधायक यूसुफ सलाउद्दीन

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर

विधानसभा क्षेत्र में हो रहा चहुमुखी विकास। उक्त बातें सिमरी बख्तियारपुर राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने सलखुआ प्रखंड के हरेवा गांव में पीसीसी ढ़लाई सड़क एवं सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के सिमरी द्वारिका सतसंग मंदिर परिसर में नव निर्मित एक कमरे भवन का गुरूवार को आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी में स्थित महर्षि मेही आश्रम परिसर में

योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से अनुशासित विधायक मद से नगर परिषद सिमरी अन्तर्गत द्वारिका सतसंग मंदिर परिसर में नवनिर्मित एक कमरे का भवन का विधिवत विधायक ने उद्घाटन किया। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में हर तरफ विकास कार्य हुआ है। सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में एक करोड़ की ज्यादा की लागत से दर्जनों सड़क का निर्माण कार्य हुआ है। जो सड़के बच गई है, उनका भी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्दी ही उक्त सड़क का टेंडर होगा एवं निर्माण कार्य शुरू होगा। डेंगराही घाट में पुल की स्वीकृति, घोघसम घाट में पीपा पुल, सिमरी बख्तियारपुर में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति, सरकारी एएनएम स्कूल की स्वीकृति सहित विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय में खेल मैदान की स्वीकृति हुई है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के बड़े – बड़े कार्य हुआ है।

सलखुआ के हरेवा गांव में पीसीसी ढ़लाई सड़क का विधायक ने किया फीता काट कर उद्घाटन.

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के हरेवा गांव में 13 लाख की लागत से 550 फीट लम्बी पीसीसी ढ़लाई सड़क का विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने फीता काट किया उद्घाटन।

 योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से अनुशासित हरेवा पंचायत स्थित मो. जावेद के घर से उमेश सादा के घर तक 550 फीट लम्बी और 12 फीट चौड़ी पीसीसी ढ़लाई सड़क का किया गया उद्घाटन।इस मौके पर हरेवा में जावेद इकबाल उर्फ गुड्डू, मोदसीर, वसि अहमद, वसि आजम, तासिर अहमद, हमिद, महेन्द्र शर्मा, कनकिर शर्मा, रिजवान अजहर, लालू, सफि अहमद, राजकुमार शर्मा, आफरिदी, बिसुनदेव सादा, आनंदी चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। वही सिमरी द्वारिका में जियाउल हक उर्फ पप्पू, बिंदेश्वरी पोद्दार, गजेंद्र मुखिया, संदेव शर्मा, रूपेश मुखिया, प्रवीण कुमार यादव, सत्यनारायण पोद्दार, मदन शर्मा, रामदेव मुखिया, कृष्णदेव पोद्दार, सत्तों शर्मा, खुशीलाल दास शर्मा, गड़कन शर्मा, राजेंद्र चौधरी, अरविंद यादव, प्रदीप चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *