Thursday, December 18

जौनपुर।पिकप लूटकांड का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई पिकप और स्कार्पियो बरामद।

पिकप लूटकांड का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई पिकप और स्कार्पियो बरामद।

जौनपुर ।जफराबाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाले पिकप लूटकांड का बुधवार देर रात पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बेलाव पुल के पास सखोई जंगल से एक बदमाश को लूटी गई पिकप और स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया। इस घटना को पुलिस ने एक बड़ी सफलता बताया है, क्योंकि मामला उनके लिए चुनौती बन गया था।

घटना 17 अप्रैल की रात की है, जब वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली अपनी पिकप से सोनपापड़ी लेकर शाहगंज के मनोज शाह की दुकान पर आया था। वापसी में स्थानीय बाईपास के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे पीटकर उसकी पिकप और मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने किसी अन्य के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव और एसओजी टीम को तत्काल खुलासा करने का निर्देश दिया। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए सुराग तलाशे गए। जांच में पता चला कि लूटी गई पिकप आजमगढ़ की ओर गई थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शाहगंज के सबरहद निवासी सलमान उर्फ साहिल पुत्र फिरोज को बेलाव पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि लूट की योजना दिलशाद पुत्र सगीर उर्फ बादशाह निवासी सफीगढ़, थाना अहिरौला, आजमगढ़ ने बनाई थी, जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। सलमान ने उसकी बात पर पिकप की रेकी की और लूट में मदद की।

सलमान की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई पिकप और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी जंगल से बरामद कर लिया। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *