
जौनपुर जिले के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, जिले का नाम रोशन किया।
जौनपुर। जिले के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है और जिले का नाम गर्व से रोशन किया है। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से उच्च स्थान प्राप्त किया है।
श्री गणेश राय इंटर कालेज डोभी के छात्र अजय यादव ने 93.40% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 500 में से 467 अंक प्राप्त किए। खुटहन के ग्राम विकास इंटर कालेज की छात्रा अंजली अग्रहरि ने 92.80% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, और 500 में से 464 अंक हासिल किए। वहीं, मुंगराबादशाहपुर के बालिका हिन्दू इंटर कालेज की छात्रा सृष्टि त्रिपाठी ने 92% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया, और 500 में से 460 अंक प्राप्त किए।
यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है कि टॉप-3 में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं, यह सिद्ध करता है कि मेधावी छात्र किसी भी क्षेत्र से आ सकते हैं और उन्हें अवसर मिलते ही वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं।
Maa Sharada I.M. Balika Vidyalay, Khanapatti Sikrara ने भी एक बार फिर से अपनी शिक्षण गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत से शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद जौनपुर में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल की परीक्षा में आयुषी शुक्ला ने 94.67% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंशिका उपाध्याय ने 90.8% अंक प्राप्त कर पाँचवा स्थान, और महिमा कन्नौजिया ने 90.4% अंक अर्जित कर सातवाँ स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा, सरोज विद्याशंकर कन्या इंटर कॉलेज की प्रीती पटेल ने 90.4% अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट कला वर्ग में जनपद में सातवाँ स्थान हासिल किया और जिले का नाम रोशन किया।
कौशिल्या देवी जायसवाल इंटर कॉलेज महराजगंज के छात्र शिवम पटेल ने भी जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया। शिवम, जो राजपुर रुखार के निवासी हैं, ने अपनी मेहनत से सफलता की ऊँचाइयों को छुआ। शिवम ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहते हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। शिवम के परिवार ने खुशी जताते हुए उसे मिठाई खिलाई, और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इन सभी विद्यार्थियों की सफलता उनके शिक्षकों की मेहनत, परिवार के समर्थन और समर्पण का परिणाम है। विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने इन सफल छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।

