
अतरिक्त कार्य क्रम अधिकारी के स्थानांतरण से नाराज़ ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़ । जनपद के तहबरपुर विकास खण्ड में कार्यरत अतरिक्त कार्य क्रम अधिकारी का स्थानांतरण हो जाने से ख़फ़ा ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और स्थानांतरण रोकने की मांग किया।
तहबरपुुुुर विकास खण्ड में कार्यरत अतरिक्त कार्य क्रम अधिकारी योगेश कुमार का स्थानांतरण अतरौलिया के लिए हों गया। जिसमें ग्राम प्रधान खफा हैं। उनका कहना है कि योगेश कुमार का कार्य बहुत अच्छा है।इनको अभी तहबरपुर में रोकना जरूरी है।
अतरिक्त कार्य क्रम अधिकारी योगेश कुमार के स्थानांतरण से ख़फ़ा ग्राम प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी एके शर्मा के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और अतरिक कार्यक्रम अधिकारी का स्थानांतरण रोकवाये जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र कुमार यादव, लालचन्द्र, श्री राम,चंदन, हरीराम , उमाशंकर आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
