Wednesday, December 17

बदायूँ।बीजेपी नेता व पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता के जूते से मारने वाले बयान के बाद न. प. कर्मियों में रोष रिपोर्ट दर्ज करने को दी तहरीर।

बीजेपी नेता व पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता के जूते से मारने वाले बयान के बाद न. प. कर्मियों में रोष रिपोर्ट दर्ज करने को दी तहरीर।

नगर पंचायत कर्मचारी बैठे धरने पर।

मुजीब खान

बदायूं / विगत दिवस नगर पंचायत उसावां के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता धीरेंद्र पाल गुप्ता द्वारा कस्बे के एक इंटर कालेज में आयोजित व्यापारियों के एक कार्यक्रम में नगर पंचायत कर्मियों के दुकानों से किराया वसूलने आने पर उनको भीगे जूते से मारने की व्यापारियों को सलाह दी थी पूर्व पंचायत अध्यक्ष के इस बयान से आज नगर पंचायत कर्मियों में बड़ा रोष देखने को मिला जिस पर उन्होंने थाना उसावां में जाकर धीरेंद्र गुप्ता पर कार्यवाही की मांग करते हुए एक तहरीर दी और तहरीर देने के बाद सभी कर्मचारी कार्य से विरत होकर अपनी धीरेंद्र गुप्ता पर कार्यवाही की मांग को लेकर हड़ताल पर जाकर धरने पर बैठ गए ।

दिए गए शिकायती पत्र में नगर पंचायत कर्मियों ने कहा है कि नगर के एक इंटर कालेज में विगत 13 अप्रैल को एक व्यापारी सम्मेलन के दौरान पूर्व पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि की यदि कोई पंचायत कर्मी आपसे दुकानों का किराया वसूलने आता है तो अपनी अपनी दुकान पर एक एक जूता तेल में भिगो कर रखे और किराया वसूलने आए नगर पंचायत कर्मी को जूते अवश्य मारें ।दिए गए पत्र में कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरेंद्र पाल गुप्ता ने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी जूता खाने पर विरोध दिखाता है तो इससे निबटने के लिए वह स्वयं बाजार में अपनी दुकान पर अपनी रायफल लेकर बैठते है जो कर्मचारी विरोध करेगा उसको वह अपनी रायफल से गोली मार देंगे ।

शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने कहा कि शासन के आदेशानुसार वह लोगों दुकानों से किराया वसूलने जाते है लेकिन पूर्व पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता धीरेंद्र पाल गुप्ता के इस बयान से उनकी जान और सम्मान को खतरा बन चुका है ऐसे हालत में जब तक उन पर कानूनी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक हम लोग किराया वसूली नहीं करेंगे जिससे होने वाली राजस्व हानि के लिए पूर्व पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता जिम्मेदार होंगे ।

थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देने वालो में मुख्य रूप से 

राम बहादुर ,राकेश ,विक्रम, सोनू ,रामदीन ,राजेश ,अधीरपाल ,नंदराम, वेद प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा, कुंवरपाल शर्मा ,सुनील ,सौरभ ,ओमपाल ,साहिल अरविंद ,अर्जुन, रंजीत ,मिथुन आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।

पंचायत कर्मियों ने की हड़ताल बोले कार्यवाही के बाद होगा कार्य

थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देने के बाद सभी कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय के बाहर कार्यवाही की मांग लेकर हड़ताल पर बैठ गए इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता दबंग छवि के व्यक्ति है जिससे सभी कर्मचारियों को जानमाल के नुकसान का भय है जो व्यक्ति खुलेआम इस प्रकार के बयान दे सकता है वह कुछ भी कर सकता है इस लिए हम लोग अपने कार्य को छोड़ कर हड़ताल पर बैठ गए यह हड़ताल धीरेंद्र गुप्ता पर कार्यवाही के बाद समाप्त होगी उन्होंने कहा कि इस दौरान नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं करेगा और पंचायत का कोई भी कार्य नहीं करेगा ।

शिकायती पत्र मिला है जांच के बाद होगी कार्यवाही : थाना प्रभारी 

थाना प्रभारी वीर पाल तोमर ने बताया कि आज नगर पंचायत उसावां के कर्मचारियों द्वारा एक तहरीर पूर्व पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता के विरुद्ध दी गई जिस पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

कर्मचारी का हित सर्वोपरि अहित नहीं होने देंगे : अधिशासी अधिकारी

नगर पंचायत उसावां के अधिशासी अधिकारी देवेंद्र गौतम ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियों के लिए जो बयान दिया है वह अशोभनीय है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है इस लिए वह अपने कर्मचारियों का अहित नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि मामले में शिकायती पत्र दिया गया है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी जो भी मामला निकालकर समाने आयेगा उसमें सुसंगत धाराओं का प्रयोग करके मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *