Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।मां को किया फोन कहा जल्दी आ जाओ यह लोग मार डालेंगे जब पहुंच पहुंची मां तो बेटी की मिली लाश

मां को किया फोन कहा जल्दी आ जाओ यह लोग मार डालेंगे जब पहुंच पहुंची मां तो बेटी की मिली लाश

मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद से एक दहेज हत्या का मामला सामने इसमें एक वर्ष पूर्व व्याह कर लाई गई एक नवविवाहिता का शव उसकी ससुराल में फंदे पर लटकती पाई गई वही मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ने पहले फोन करके कहा कि जल्दी आ जाओ यह लोग हमे मार डालेंगे जब वह लोग बेटी की ससुराल पहुंचे बेटी का शव फंदे में लटकता मिला और सभी ससुराल वाले गायब मिले ।

मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि वह हरदोई के शाहबाद कस्बे के निवासी है उनकी 28 वर्षीय पुत्री नाजनीन की शादी एक साल पहले सेहरामऊ दक्षिणी के पसगवां निवासी तौसीफ से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। सोमवार दोपहर नाजनीन ने अपनी मां को फोन कर मदद की गुहार लगाई। उसने कहा, “अम्मी जल्दी आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे।” जब मां बेटी की ससुराल पहुंची, तो देखा कि कमरे से सभी लोग भाग रहे थे। नाजनीन दीवार से सटी मिली और उसके गले में फंदा था।

परिवार ने आरोप लगाया कि पति लगातार 5-10 हजार रुपए की मांग करता था। बाइक की मांग भी कर रहा था। कभी-कभी रुपए देकर उसका मुंह बंद कर दिया जाता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *