
बदलापुर विधानसभा को मिली एक और बड़ी सौगात: बनेगा किसान कल्याण केंद्र।
नीलेश सिंह।जौनपुर।विधायक रमेश सिंह मिश्रा के नेतृत्वमें विकास के पथ पर अग्रसर बदलापुर विधानसभा को उत्तर प्रदेश सरकार से एक और बड़ी सौगात मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत बदलापुर विकास खंड में किसान कल्याण केंद्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कुल 55 विकास खंडों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिसमें बदलापुर का भी चयन हुआ है। इस केंद्र को “मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर” के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे किसानों को आधुनिक खेती, उन्नत बीजों, कृषि तकनीकों और जानकारी की आसान पहुँच प्राप्त होगी।
इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विधान निर्माण सहकारी संघ को सौंपी गई है। इससे न केवल क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और उत्पादकता को भी बढ़ावा मिलेगा।
बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने इस विकासात्मक पहल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह किसान हित में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे बदलापुर के ग्रामीण और कृषक समाज को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि मैं बदलापुर के विकास के लिए सदैव प्रयासरत हूं , बदलापुर विधानसभा जिन चीजों से वंचित है उसको मैं यहां लाकर बदलापुर के विकास को पूरा करूंगा, उन्होंने 2027 तक सारे कार्य पूरा कर देने का संकल्प दोहराया।
्

