
9 दिवसीय 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूरी, आज 2500 सौ कुवांरी कन्या व महिला होगी कलश शोभायात्रा में शामिल
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के कोपरिया गांव में आयोजित होने वाली 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ यज्ञ की तैयारी पूरी,आज मंगलवार को 2500 सौ कुवांरी कन्या व महिला होगें कलश शोभायात्रा में शामिल। 18 से 26 मार्च तक चलने वाली विष्णु महायज्ञ में देश के बड़े कथावाचकों में शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज प्रवचन देगें, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। महंथ राम नारायण दास त्यागी के अगुवाई में ग्रामीणों के सहयोग से विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। महायज्ञ हेतु विभिन्न पंडाल, मंडप, पार्किंग, झूला व मेला लगाने की तैयारी पूरी हो गई है। वही यज्ञ स्थल परिसर में विभिन्न 109 देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। यज्ञ समिति व ग्रामीणों ने कहा कि 18 मार्च को यज्ञ स्थल से कलश यात्रा फनगो हॉल्ट के समीप कोसी नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जलबोझी कर यज्ञ स्थल पर पहुंच यज्ञ का शुभारंभ होगा। 19 मार्च को देश के बड़े कथावाचकों में शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज अपनी मधुरवाणी से भक्तों के बीच भागवत कथा सुनाएंगे। वही अयोध्या से रासलीला मंडली भी पधार रहे हैं। यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल बना है। वही रविवार की शाम एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर एवं पूर्व विधायक डॉ. अरूण कुमार यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। 
विष्णु महायज्ञ को लेकर पुलिस प्रशासन ने की ग्रामीणों के साथ बैठक…..
कोपरिया गांव में आयोजित होने वाली 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ की सफलता को लेकर रविवार को यज्ञ स्थल परिसर में पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर एवं पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बताया जाता है कि आगामी 18 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक में शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज पधार रहे हैं। उनके सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। आयोजित बैठक में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिन्सी यादव व अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशाशन से मांग करते हुए कहा कि यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे, जिसको लेकर जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की जाए। वहीं सड़क पर डिवाइडर की व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि गांव, पंचायत प्रखंड समेत देश के कल्याण हेतु महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए पूरे कोपरिया ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने इतने बड़े आयोजन में जुटे है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने यज्ञ स्थल का चारों और भ्रमण कर मुआयना करते हुए मेला कमिटी से कहा कि प्रवचन मंच पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहना चाहिए, वहीं चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए,जिससे पूरा यज्ञ परिसर कैमरे की नजर में रहे।

