
तहबरपुर में क्षेत्र पंचायत की गहमा-गहमी के बीच हुई बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा ।
आजमगढ़। क्षेत्र पंचायत तहबरपुर की बैठक गहमा-गहमी के बीच हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ साथ नये वर्ष के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गये।
स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख बिनीता यादव की अध्यक्षता में गहमी-गहमी के बीच हुई। बैठक में पिछले वर्ष के करायें गये विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ आगामी वर्ष के विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत यादव ने कहा कि विकास कार्य में कोई कमी नहीं आयेगी। प्रत्येक गांव में विकास का कार्य किया जायेगा।
बैठक में तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि विद्यालयो में कुछ अराजक तत्वों द्वारा छति पहुंचाई जा रही है। पशुपालन विभाग के डाक्टर ने गाय भैंस भेड़ सूअर मुर्गी पालन आदि योजनाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ 32954 शौचालयों का निर्माण हो चुका है।नये शौचालयों का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने माडल गांव, पंद्रहवां वित्त, दसवां वित्त आदि की जानकारी दी। एसपीओ योगेश कुमार ने रोजगार गारंटी योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि शिलनी नहीं का जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिससे लगभग 15 ग्राम पंचायतें प्रभावित होंगी।काम के इच्छुक लोग अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक प्रवंधक शिवलाल यादव ने स्वयं सहायता समूहों के बारे में जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी ने मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री आवास, फैमिली आईडी किसान रजिस्ट्री आदि की जानकारी दी। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार,,लोक निर्माण, समाज कल्याण सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहें।
बैठक में ब्लाक प्रमुख पति अजीत यादव, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, अरविंद कुमार यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, न्याय पंचायत अधिकारी, तथा क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
