Thursday, December 18

बरेली।दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन डीएम एसपी ने किया बरेली जंक्शन का निरीक्षण

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन डीएम एसपी ने किया बरेली जंक्शन का निरीक्षण

जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही लगातार भीड़ नहीं मिल रही जगह

मुजीब खान

बरेली / विगत दिवस नई दिल्ली स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची भीड़ के कारण हुई भगदड़ में 18 लोगों को मौत के बाद सभी जनपदों में हाई एलर्ट जारी हो गया इसी क्रम में बरेली जनपद के जिला अधिकारी रविन्द्र कुमरा व एस एस पी अनुराग आर्या ने कल देर शाम बरेली जंक्शन का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था परखी और अधिकारियों संग वार्ता करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए ।

महाकुंभ को लेकर इन दिनों रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। हर कोई ट्रेन पकड़ने के लिए जुगत में लगा हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने से अव्यवस्थाएं न फैले इसलिए रविवार सुबह जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक ने निरीक्षण के दौरान रेलवे जंक्शन की व्यवस्थाएं परखी।

जीआरपी व आरपीएफ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निर्देश

जिलाधिकारी ने जीआरपी ओर आरपीएफ के अफसरों से बात कर व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। अधिक भीड़ होने पर जंक्शन पर फोर्स लगाई जाए, लोगों को निकलने बैठने में कोई परेशानी न हो इस पर भी गौर दिया जाए। एसएसपी ने कहा दिल्ली जैसा हादसा बरेली जंक्शन पर न हो इसका ध्यान रखा जाए।

दिन भर रही बरेली जंक्शन पर भारी भीड़ ट्रेनों में चढ़ने को रही मारामारी

नई दिल्ली के हादसे के बाद भी कुंभ जाने वाले यात्री नहीं चेते और दिन भर बरेली स्टेशन पर भारी भीड़ रही इस दौरान प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों में बढ़ी मारामारी देखने को मिली ट्रेनों में पहले से ही इतनी भीड़ आई कि पैर रखने की जगत तक नहीं थी फिर भी हर स्टेशन पर मौजूद प्रयागराज जाने वाली भीड़ उन्हीं ट्रेनों में चढ़ने को लेकर मशक्कत करती दिखाई दी इस दौरान सबसे अधिकार परेशानी बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों को हुई भीड़ के कारण काफी लोगों को ट्रेन छोड़ना पड़ी और प्रयागराज जाने का विचार त्यागना पड़ा ।

कई ट्रेनों के कैंसिल होने से बड़ी दैनिक यात्रियों को परेशानी

जहां एक ओर प्रयागराज जाने की भीड़ वही कई मुख्य ट्रेनें जैसे काशी विश्वनाथ बरेली वाराणसी एक्सप्रेस लोकल ट्रेन मेमो जैसी कई अन्य ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण दैनिक यात्रा करने या अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा जंकशन पर रस्सी की बेरीकेटिंग बनाकर लोगो को ट्रेनों में चढ़ाया गया फिर ट्रेन में जगह मिलने की जुगाड में अधिकतर यात्री जबरन घुसने का प्रयास करते देखे गए जिसके कारण कई उतारी गिरकर चोटिल भी हुए फिलहाल जब तक कुंभ का मेला चल रहा है तब यदि आप भी ट्रेन द्वारा कही जाने का विचार बना रहे है तो यह विचार छोड़ दीजिए ।

थ्री टायर ऐसी कोच में भी रही जरनल बोगी से ज्यादा भीड़ 

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के कारण बड़ी भीड़ ने रेलवे के सभी नियम ताक में रख दिए है यदि आप थ्री टायर या ऐसी कोच में अपनी सीट सुरक्षित करवा कर यात्रा करना चाह रहे तो यह आपकी भूल है क्योंकि भीड़ के कारण सभी ट्रेनों में लगी बोगियां एक सामान है जिस प्रकार से जरनल बोगी में लोगो की भीड़ है उसी प्रकार थ्री टायर और एसी कोचों में भी लोग बेधड़क घुस कर अपनी यात्रा पूरी कर रहे है इस समय आपका आरक्षण कोई मायने नहीं रखता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *