Tuesday, December 16

बलिया।प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे के असमय निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर 

प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे के असमय निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर 

संजीव सिंह बलिया।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के प्रधानाचार्य एवं कई शिक्षण संस्थाओं से जुड़े सोनबरसा निवासी अरुण कुमार चौबे के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. चौबे जी जिससे एक बार मिल लेते थे, उसके दिल में उतर जाते थे। लोगों की मदद करना उनका शुरू से स्वभाव था। मुझे उनके साथ सहयोगी और शिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। जब वह जूनियर हाई स्कूल पांडेयपुर में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। शिक्षा के प्रति उनका गहरा लगाव लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *