Monday, December 15

बिहार(सहरसा) 155 यात्रियों का जत्था उमरा के लिए सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से रवाना

155 यात्रियों का जत्था उमरा के लिए सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से रवाना

पूरबिया एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए जत्था हुआ रवाना,लोगों की उमड़ी भीड़ 

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र से गुरूवार को 155 यात्रियों का जत्था सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना में उमरा करने के लिए रवाना हुआ। यह जत्था सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। जत्था रवानगी से पहले सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप एक दुआ-ए-मजलीस का आयोजन किया गया।इसमें उमरा यात्रियों के स्वस्थ, सफल और सुरक्षित सफर के लिए दुआएं मांगी।

इस अवसर पर उमड़ा में जाने वाले यात्रियों को फूल-मालाएं पहनाकर और गले लगाकर रवाना किया गया। इस पवित्र जत्था में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, बनमा ईटहरी, सलखुआ और सौर बाजार प्रखंड सहित विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों को विदा करने पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र धार्मिक आस्था के माहौल में डूबा रहा। रहमानी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मुमताज रहमानी ने बताया कि यह पहला जत्था 155 यात्रियों का पहला जत्था है और भविष्य में भी इसी तरह के जत्थे उमरा के लिए रवाना होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि आज रवाना हुए सभी यात्री 5 अक्टूबर को अपने वतन भारत लौट आएंगे। उमरा पर जा रहे यात्रियों ने इसे अपने जीवन का सौभाग्यशाली क्षण बताया और कहा कि वे अपने गांव, इलाके तथा देश की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे।वहीं परिजनों ने भी अपने परिजन को उमरा यात्रा पर भेजना गर्व का पल बताया। सिमरी बख्तियारपुर से उमरा यात्रा के लिए बड़े स्तर पर जत्थे का प्रस्थान स्थानीय धार्मिक और सामाजिक जीवन में आस्था व जुड़ाव को दर्शाता है।इस मौके पर विधायक युसुफ सलाउद्दीन, रहमानी हज उमराह टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर मुमताज रहमानी, नगर सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, जन सुराज नेता शमिम अनवर, मौलाना मोजाहिर, मौलाना मुस्तकीम, माहिर अली, सैयद जहांगीर अशरफ,अबू ओसामा, बसर आलम, हाजी मिनहाज आलम, हाफिज रिजवान आलम,मो. शिक्षक जफर आलम, मो इब्राहिम,गप्फार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *