शाहजहांपुर ।आयुधवस्त्रनिर्माणी (OCF)रामलीला का 19 सितम्बर 2025 को गणेश पूजन के साथ होगा शुभारम्भ ।
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
ओसीएफ स्टेट शाहजहांपुर के इस 58 में पारंपरिक उत्सव का विधिवत उद्घाटन 19 सितंबर 2025 को सायं काल 7:00 किया जाएगा
19 सितम्बर 2025 को श्रीगणेश पूजन के साथ 20 सितम्बर 2025 से #श्रीरामलीलामंचन समिति के कलाकारों द्वारा श्री श्रीरागलीश मंचन प्रारम्भ होगा तथा 03 अक्टूबर 2025 को रावण वध तथा पुतला दहन व 04 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 3,30 बजे शोभा यात्रा बार रात्रि 8:00 बजे भरत मिलाप एवं श्री राम राज्याभिषेक का मंचन किया जाएगा।
11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को रात्रि 06:00 बजे अखिल भारतीय कविसम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन श्रीरामलीला मैदान में किया जाएगा। श्रीरामलीला मंचन का समय प्रतिदिन सायं 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। श्रीरामलीला मंचन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा साथ ही साथ बड़े एलईडी वाला भी मंच के सामने लगाए जाएंगे ताकि दर्शको को श्रीरामलीला का मंचन देखने में सुविधा रहे।
दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैदान के बीच में 40 से 50 फिट चौड़े रास्ते दिए जा रहे हैं। दर्शकों के लिए पीने का पानी तथा शौचालयों का समुचित प्रबंध किया जा रहा है तथा पानी के टैंकरों के अतिरिकता समिति की तरफ से निश्चित स्थानों पर निःशुल्क प्याऊ की दवा श्री होगी।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माणी की सुरक्षा टीम के साथ-साथ पुलिस कैम्प, होमगार्ड कैम्प तथा सीएमपी कैम्प लगाए जा रहे हैं साथ ही लोकल इन्टेलिजेंस की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह भी रखी जाएगी।
सुरक्षा की दृष्टि से मैदान के प्रमुख स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही साथ दुर्गा पूजा के समय भीड़ को देखते हुए ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है। जिनका नियंत्रण श्रीरामलीला कमेटी तथा पुलिस कैंप से रहेगा।
पूरे मेले पर नजर रखने के लिए काफी ऊंचाई पर वाच टायर लगाए जा रहे हैं तथा प्रकाश व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा रहा है।
बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े झूले व खेल तमाशे भी लगाए जा रहे हैं। झूले वालों को सेफ्टी मानकों को पूरा करने तथा सम्बंधित विभागों से प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
मेडिकल तथा फायर ब्रिगेड कैम्प भी लगाए जा रहे हैं जिनमें क्रमशः एम्बुलेंस तथा फायर ब्रिगेड वाहन, फायर टेण्डर उपलब्ध रहेंगे।
दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से सूती पर्दे तथा नारियल की रस्सी का प्रयोग करना होगा।
श्री श्रीरामलीला मंचन एवं प्रदर्शनी के पूरे मैदान में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। श्रीरामलीला मैदान के चारों तरफ पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस वर्ष समिति की ओर से तीन स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी जोकि आवासीय जगह पर नहीं होगी।
मेला पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो तथा दूर-दराज से आने वाले दर्शकों विशेषकर महिलाओं तथा बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

