Tuesday, December 16

जौनपुर।दीक्षोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन दिखा खेल और प्रतिभा का अद्भुत संगम।

दीक्षोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ, पहले दिन दिखा खेल और प्रतिभा का अद्भुत संगम।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में दीक्षोत्सव-2025 का आगाज़ आज बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ हुआ। विश्वविद्यालय परिसर का वातावरण सुबह से ही जोश और उमंग से भरा हुआ था। छात्र-छात्राएँ परंपरागत खेलों और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा “विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास का माध्यम भी है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अनुशासन, संघर्ष और सहयोग की भावना सिखाते हैं। खेल और प्रतियोगिताएँ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

 इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक *प्रो. प्रदीप कुमार* ने बताया कि दीक्षोत्सव-2025 पूरे सप्ताह चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की सक्रिय भागीदारी ही इस आयोजन की वास्तविक सफलता है। पहले दिन खेलकूद की शुरुआत कबड्डी (बालक वर्ग) से हुई, जिसमें 12 विभागों की टीमें मैदान में उतरीं। खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत और रणनीति के साथ शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक दीर्घा में बैठी भीड़ ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

वहीं खो-खो (बालिका वर्ग) में 5 टीमों ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने तेज़ी, चुस्ती और खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया। खेलों के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई.

 । संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में *काव्य लेखन, चित्रकला, निबंध लेखन, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य और कई अन्य प्रतियोगिताएँ होंगी। इन आयोजनों से छात्रों को अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिलेगा और यह उनके जीवन में नई दिशा प्रदान करेगा। दीक्षोत्सव-2025 का पहला दिन उत्साह, जोश और रचनात्मकता से भरपूर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *