पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को भगाने वाला गिरफ्तार।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना भदोही पुलिस ने मुखबिरी की सूचना पर मोहमद अली (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मोहमद अली ने 16 सितंबर 2025 को किशोर न्यायालय, ज्ञानपुर में पेशी के लिए लाए गए अभियुक्त अतीक अहमद को अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी 66 EZ 8776) से पुलिस अभिरक्षा से फरार कराने में मदद की थी।
घटना का विवरण: 16 सितंबर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि अतीक अहमद, जो अपराध संख्या 74/22 (थाना दुर्गागंज) से संबंधित था, पुलिस अभिरक्षा से एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के साथ फरार हो गया। अतीक को उपनिरीक्षक अवधनारायण सिंह और बिष्णुकांत मिश्रा किशोर न्यायालय, ज्ञानपुर ले जा रहे थे। इस घटना के बाद थाना ज्ञानपुर में मुकदमा संख्या 221/25, धारा 261/262 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी: 18 सितंबर को उपनिरीक्षक शिवचंद्र यादव और कॉन्स्टेबल विनोद कुमार की टीम ने दुर्गागंज तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिरी की सूचना पर मोहमद अली को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अतीक अहमद को वाराणसी छोड़ दिया था और पुलिस को देखकर डर से भाग रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से फरार करने में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की और उसे धारा 262 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त: मोहमद अली, पुत्र नियाज अहमद, निवासी नई बस्ती, आलमपुर, थाना भदोही, हाल पता- धनीपुर, अंजान बाबा मजार के पास, रोहनिया रोड, लोहता, वाराणसी। पुलिस अन्य अपराधों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
पुलिस टीम: उपनिरीक्षक शिवचंद यादव, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, थाना ज्ञानपुर, भदोही

