Monday, December 15

सहरसा (बिहार) ।नवहट्टा के शाहीडीह में भव्य श्रावणी महोत्सव की तैयारी, इंडियन आइडल फेम सौम्या मिश्रा बिखेरेंगी सुरों का जादू

नवहट्टा के शाहीडीह में भव्य श्रावणी महोत्सव की तैयारी, इंडियन आइडल फेम सौम्या मिश्रा बिखेरेंगी सुरों का जादू

1 सितम्बर को होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की संयुक्त बैठक संपन्न, कई अहम निर्णय लिए गए।

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)

जिले के नवहट्टा नगर पंचायत क्षेत्र के शाहीडीह में श्रावणी महोत्सव की तैयारी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 सितम्बर 2025 को बाबा राज-राजेश्वर स्थान, शाहीडीह में श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। बड़गांवपट्टी के वार्ड नंबर – 14 स्थित राज-राजेश्वर मंदिर प्रांगण में होने वाले इस महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

इसी क्रम में, शनिवार को मंदिर प्रांगण में जिला प्रशासन और मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महोत्सव के सफल, सुचारू एवं सुदृढ़ आयोजन की रूपरेखा तैयार करना था। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखे, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में सबसे बड़ा निर्णय सांस्कृतिक संध्या को लेकर लिया गया। मंदिर समिति ने सर्वसम्मति से इस वर्ष श्रावणी महोत्सव में अपनी सुरीली आवाज से देश भर में पहचान बनाने वालीं इंडियन आइडल प्रतिभागी सुश्री सौम्या मिश्रा को आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा झा ने जानकारी देते हुए कहा, “श्रावणी महोत्सव में सुश्री सौम्या मिश्रा की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी। इसके साथ ही, हम स्थानीय प्रतिभाओं को भी एक बड़ा मंच प्रदान करेंगे। जिले के अन्य नामचीन स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी कार्यक्रम में शामिल की जाएँगी, जिससे यह महोत्सव और भी आकर्षक और यादगार बनेगा।बैठक में विधि-व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, और कार्यक्रम के प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में अंचल अधिकारी नवहट्टा, थाना अध्यक्ष नवहट्टा सहित मंदिर प्रशासन के सभी सम्मानित सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *