आजमगढ़।वरिष्ठ पत्रकार रामजतन चौहान का हृदय गति रुकने से निधन, अंतिम संस्कार में टूटी दलीय सीमाएं
वरिष्ठ पत्रकार रामजतन चौहान का हृदय गति रुकने से निधन, अंतिम संस्कार में टूटी दलीय सीमाएं
आजमगढ़। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत वामपंथी विचारक वरिष्ठ पत्रकार राम जतन चौहान पंच तत्व में विलीन हो गये।वे मंगलवार को प्रातः 6 -50 पर अंतिम सांसें लीं। राजतन चौहान जनपद के तहबरपुर थाने के रैसिंहपुर गांव के निवासी थे । श्री चौहान लगभग 72 वर्ष के थे। मंगलवार को प्रातः हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया । निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। घर पर शांत्वना देने वालों का तांता लग गया।राम जतन जी के कुल तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। राम रतन जी का अंतिम संस्कार दत्तात्रेय धाम पर किया गया । अंतिम संस्कार में विभिन्न दलों के राजनीतिक लोग के आलावा पत्रकार समाजसेवी पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष अजमल तथा संतलाल त्यागी, समाजवादी पार्टी के इसरार अहमद , समाजवादी पार्टी क...
