Monday, December 15

आजमगढ़।एस आई आर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित 

एस आई आर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी एल ओ को किया जाएगा सम्मानित 

आजमगढ़। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 348-निजामाबाद  चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि विधान सभा 348 निजामाबाद में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मतदाताओं में शुरू से ही उत्साह था, जिसके कम में बी०एल०ओ० की मेहनत और मतदाताओं से मिल रहे सहयोग के कारण आज दिनांक 25 नवम्बर 2025 तक कुल 334251 मतदाताओं के सापेक्ष 170870 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसके पूर्व विधान सभा के सभी बी०एल०ओ० ने गणना प्रपत्रों के वितरण में भी सराहनीय कार्य किया गया, जिसके कम में विधान सभा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को सम्मानित भी किया जा रहा है।

विधान सभा में सभी AERO व सुपरवाईजर के कुशल पर्यवेक्षण में आज कुल 05 बी०एल०ओ० द्वारा अपना शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिनमें बूथ सं० 68- प्रा०वि० नवली पर तैनात बूथ लेवल अधिकारी नीरा उपाध्याय, बूथ 74- यदुनन्दन इ०का० खासबेगपुर की बी०एल०ओ० मीना देवी एवं बूथ सं0 324- प्रा०वि० यहियापुर की बी०एल०ओ०  रीता देवी बूथ सं० 155- प्रा०वि० मद्धपुर कक्ष सं0-1 की  निर्मला यादव एवं बूथ सं० 333- प्रा०वि० मिठनपुर हादीअली कक्ष सं0-2 की बी०एल०ओ० शर्मिला पाल द्वारा द्वारा अपने शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया हैं। इनके द्वारा उक्त कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये समयबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य पूर्ण किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा 348-निजामाबाद द्वारा बताया गया कि विधान सभा में अब तक कुल 54 प्रतिशत अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। और इस कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किये जाने हेतु सभी मतदाताओं से अपील की गयी। कि विधान सभा के सभी मतदाता अपने बी०एल०ओ० को गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करा दें जिससे शीघ्र ही इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण कर लिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *