Monday, December 15

आजमगढ़।इस्कॉन ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए शहर के मुख्य चौक पर की बैठक 

इस्कॉन ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए शहर के मुख्य चौक पर की बैठक 

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़। इस्कॉन की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को शहर के मुख्य चौक स्थित अमरनाथ अग्रवाल के आवास पर आहूत की गई। बैठक में जनपद में हो रहे इस्कॉन श्रीमद् भागवत के कथावाचक वरिष्ठ सन्यासी भक्ति पदम सौरभ प्रचारक महाराज बतौर अतिथि शामिल हुए। बैठक में शहर के गणमान्य व्यवसाइयों के बीच भगवान कृष्ण के प्रति लोगों में भक्ति भावना जागृत करने और भव्य इस्कॉन मंदिर के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा हुई। मुख्य अतिथि इस्कॉन के वरिष्ठ संन्यासी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाना ही हमारा उद्देश्य है, यह तभी संभव है जब भागवत कथा होगी। हमारी सरकार से मांग है कि इस्कॉन को एक जमीन दिलवाकर आजमगढ़ को एक आध्यात्मिक केंद्र बनाने में हमारी मदद करे। वास्तविकता में हमे सनातन धर्म के स्थापना की आवश्यकता है और बगैर गीता के राष्ट्रवाद संभव नहीं। इस्कॉन भटके हुए युवाओं को भी समझा बुझाकर धर्म के मार्ग पर चलाने का काम करता है। हमारे मंदिरों में गीता भागवत की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में युवा इस्कॉन से जुड़े है।

वही बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले पर भक्ति पदम सौरभ प्रचारक महाराज जी ने कहा कि ये हमारे भारत के सभी सनातनियों के लिए जागृति है, यदि आप गीता भागवत नहीं पढ़ेंगे, मंदिरों का निर्माण नहीं करेंगे और खासकर सनातन धर्म के लिए खर्च नहीं करेंगे तो अर्थ के बिना धर्म की रक्षा संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *