सत्संग भवन में हुआ सुंदरकांड का पाठ
शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव
जनपद के मुमुक्षु आश्रम स्थित सत्संग भवन में लोक कल्याण हेतु इंजी. आर. के. अग्रवाल ने सुंदरकांड का पाठ कराया। तुलसी मानव सेवा समिति के पंडित चंद्रगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में , रसिक संतोष कुमार, मयंक अग्रवाल, विशाल राज, रिंकू वर्मा, संदीप शक्ति आदि ने प्रातः 11:00 बजे श्री राम और संकट मोचन हनुमान जी के चित्र स्थापित किये और विधि विधान से आवाहन तथा पूजन के बाद स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। पाठ के दौरान संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदेश पांडे, एस.एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. आजाद तथा उपप्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. आलोक सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. कविता भटनागर, डॉ प्रतिभा सक्सेना, डॉ सचिन खन्ना बृज लाली आदि शिक्षकों के अतिरिक्त अनेक छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। सुंदरकांड पूर्ण होने के पश्चात स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती तथा उपस्थित भक्तों ने आरती की। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ और 51 ब्राह्मणों सहित अन्य भक्तों को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। इस अवसर पर इंजी. आर.के. अग्रवाल ने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को दुशाला और राधा कृष्णा का चित्र भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

