Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।एनसीसी दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

एनसीसी दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एनसीसी यूनिट द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे 25 यूपी बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकता एवं अनुशासन को अपने जीवन के साथ बांध लेना चाहिए। उन्होंने एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विस्तृत जानकारी एवं विविध योजनाओं तथा अवसरों को कैडेटों के साथ साझा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे सूबेदार अरविंद कुमार ने भी कैडेटों को प्रेरणाप्रद उदबोधन देते हुए दिवस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कॉलेज के सचिव प्रोफेसर अवनीश कुमार मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने किया। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, हवलदार शांतनु सहित कॉलेज के तमाम शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में अनेक कैडेटों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए। जहां कैडेट वृंदा शर्मा और संजय ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं, वहीं कैडेट रागिनी ने भरतनाट्यम प्रस्तुत करके सभागार में बैठे लोगों की वाहवाहियां लूटीं। कैडेट अंजली यादव और अंडर ऑफिसर वीर सिंह ने देशभक्ति के गीत सुनाए। इसके अलावा कैडेट शीतल देवी, कैडेट मान्य पांडे और कैडेट सुहानी अग्निहोत्री ने भी गीत प्रस्तुत किए। कैडेट वेदांत सेंगर के नेतृत्व में सात कैडेट्स ने मिलकर देशभक्ति पर नाटिका प्रस्तुत की।

उत्साहपूर्वक हुआ रक्तदान

 कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि इस अवसर पर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में शिक्षकों के साथ साथ कैडेटों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता दर्ज की। रक्तदान करने वालों में लेफ्टिनेंट आलोक कुमार सिंह, प्रो शालीन कुमार सिंह, डॉ रमेश चंद्रा, डॉ पदमजा मिश्रा, कैडेट रवि कुमार शर्मा, कैडेट अमिताभ सिंह, कैडेट सचिन कुमार, कैडेट राहुल वर्मा, कैडेट आलोक यादव, कैडेट लव कुमार, अंडर ऑफिसर वीर सिंह, अंडर ऑफिसर श्यामा देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *