आजमगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति अब विवादों में घिरे।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ । सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति ने एबीवीपी के अधिवेशन का किया पोस्टर विमोचन। विमोचन से नाराज़ दिखे छात्रों के एक गुट ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर दी कड़ी कार्रवाई की मांग। बता दे कि उत्तराखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 71 वां अधिवेशन आयोजित होने वाला है। जिसके तहत सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को अपने चैंबर में बुलाकर इस अधिवेशन का पोस्टर विमोचन करने से नाराज़ हुए समाजवादी छात्र सभा ने मोर्चा खोल दिया। 
बुधवार को छात्र नेता अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्रों ने कुलपति, कुल सचिव और प्रोफेसर के साथ एबीवीपी अधिवेशन पोस्टर विमोचन का एक फोटो दिखाते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए इन अधिकारियों को इस तरह से किसी एक संगठन को प्रमोट करना विश्व विद्यालय प्रशासन की मर्यादा के खिलाफ है। जो कही न कही छात्रों कर्मचारियों में पक्षपात की भावना उत्पन्न करता है। छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांचकर कड़ी कार्यवाही कि मांग की। इस दौरान अभिनव यादव, दिवाकर मौर्य, आनंद यादव, सिद्धार्थ सिंह, रितेश यादव, विशाल यादव, आयुष सिंह, लक्ष्मण यादव आदि छात्र मौजूद रहे।

