Tuesday, December 16

बलिया।ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

 बलिया/ नगरा।ब्लॉक स्तरीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने गुब्बारा प्रेषण कर प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर जनता इंटर कालेज नगरा के प्रधानाचार्य उमेश कुमार पाण्डेय, नगरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर तथा प्रभारी निरीक्षक नगरा संजय मिश्रा ने 16 न्याय पंचायतों से शामिल प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय बराइच के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा प्राथमिक विद्यालय छित्तूपाली के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नगरा संजय मिश्र को बुके, अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के निर्माण में खेलों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रतियोगिता में 400 मीटर बालिका उच्च प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय डिहवा की रंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर बालिका प्राथमिक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय नरही की छात्रा सलोनी प्रथम रहीं। 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में सुष्मिता एवं बालक वर्ग में रामबाबू विजेता रहे, वहीं कबड्डी प्राथमिक वर्ग में डिहवा की टीम विजेता तथा अंवराईकला उपविजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मेडल, प्रमाणपत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महबूब आलम की टीम ने बैंड-बाजा के साथ अतिथियों की अगवानी की। इस अवसर पर दयाशंकर, रजनीश दूबे, वीरेंद्र यादव, विसुनदेव, मनोज गुप्ता, बच्चा लाल सहित समस्त खेल अनुदेशकों, शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *