सहरसा।छठ पूजा के अवसर पर लोगों से मिले पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर
छठ पूजा के अवसर पर लोगों से मिले पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर
पूर्व सांसद ने छठ के मौके पर ग्रामीणों से हुए रू व रू, अभिनेत्री संचिता बासु के आवास पर पहुंच छठ पूजा की दी बधाई
राकेश कुमार यादव। सहरसा (बिहार)
सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव स्थित छठ घाट पर खगड़िया लोकसभा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने पहुंच कर ग्रामीणों से मिलकर छठ पूजा की बधाई दी। इस दौरान पूर्व सांसद अपने समर्थकों के साथ सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित रंगिनियां, स्टेट, पुरानी बाजार,डाकबंगला चौराहा, मुख्य बाजार हाई स्कूल छठ घाट, सलखुआ प्रखंड के मोबारकपुर, सलखुआ बालचंद टोला, सितुआहा, स्लुईस गेट, खगमा नदी, महादेवमठ आदि छठ घाटों पर पहुंच आमलोगों से रू व रू हुए। गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी एवं शुक्रवार को उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देन...









