
नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थें– शिक्षक नेता सुदर्शन गौतम
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर चिड़ैया थाना अन्तर्गत मध्य विद्यालय रैठी में गुरूवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई।
चिरैया संकूल के मध्य विद्यालय रैठी में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के अध्यक्षता में शिक्षकों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस मनाई। साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाले। कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे, सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं।
नेताजी का जीवन संघर्ष,साहस व देशभक्ति का प्रतीक माना जाता है। बताया कि आज हमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, परमानंद कुमार, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, सुप्रभा कुमारी, सरिता कुमारी, एकता भारती, दिगंबर, संकर, प्रमोद, गुरूदेव सहित अन्य मौजूद थे ।

