खलील गर्बी में अदब व एहतराम से मनाया अहमद तूर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स
खलील गर्बी में अदब व एहतराम से मनाया अहमद तूर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स
शाहजहाँपुर / हज़रत अहमद तूर खां रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद में अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरीन ने मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी की।
महफ़िल का आगाज पवित्र कुरआन की तिलावत से हुआ। हाज़रीन को संबोधित करते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद जाहिद ने हज़रत अहमद तूर खां की खासियतों का बयान किया । उन्होंने कहा कि हज़रत अहमद तूर खां ने अपनी हयात को अल्लाह और रसूल के हुक्म के मुताबिक ज़िंदगी को गुज़ारा। उन्होंने लोगों से औलिया ए किराम के नक्शे कदम पर चलते हुए कामयाब ज़िन्दगी गुजारने की ताकीद की।
हाफिज कासिम अख़्तर वारसी, मौलवी सुहैल बरकाती, शाहनवाज क़ादरी, रमीज ने नात व मनकबत पेश की। कुरआन ए पाक की आयतें पढ़कर साहिब ए उर्स हज़रत अहमद तूर खां को इसाले सवाब किया गया।...









