
शाहजहांपुर।राष्ट्रीय ध्वज फेंक कर लगाई आग
शाहजहांपुरः जनपद शाहजहांपुर में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फेंक कर उसमें आग लगा दी गई, यह कार्य देश विरोधी सामाजिक तत्वों द्वारा किया गया है ऐसा लोगो.का कहना है। भारतीय तिरंगे को कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। राष्ट्रीय ध्वज की संख्या अधिक बताई जा रही है यह पूरा मामला शाहजहांपुर जनपद के लोदीपुर मोहल्ले का है जहां तिरंगे को जलाकर कूड़े के देर में फेंकने की शिकायत पुलिस को मिली शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तिरंगे को सील कर लिया साथ ही। तिरंगे का अपमान करने के मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाना का प्रयास किया लेकिन पुलिस अपराधियों को पता नहीं लगा सकी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अध जले ध्वज को थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सम्मानपूर्वक सील कर दिया। मामले की जांच में जुट गई है।

