
सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक का आयोजन
सम्भल। बहजोई कलक्ट्रेट सभागार में सांसद लोकसभा क्षेत्र सम्भल जिया उर्रहमान बर्क की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद द्वारा रिवैंप योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा फेज़ 1के अन्तर्गत इस योजना में कितना पैसा आवंटित हुआ तथा इसके अंतर्गत क्या क्या कार्य हुए उसके विषय में अधिक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता से जानकारी प्राप्त की जिसमें ग्रामों में एरियल बंच के बिल, एवं शहरी क्षेत्रों में आर्मड केबल तथा ओवरलोडिंग फीडर में कंडक्टर लगाना, ट्रांसफार्मर ओवरलोड की शिकायत लाइन लॉस आदि के विषय में सांसद को अवगत कराया तथा पीएम सूर्य घर योजना के कैम्प के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्भल को आर्मड के बल से संतृप्तीकरण किया जाना सुनिश्चित करें। तथा विजिलेंस की टीम उचित कार्यवाही करे जो दोषी हों उन पर कार्यवाही हो तथा कैम्प लगवाकर मीटर लगवाये जाएं। सांसद द्वारा रिवैंप योजना में फेज 2 के अन्तर्गत प्रस्ताव को लेकर भी चर्चा हुई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, विधायक सम्भल नवाब इकबाल महमूद, विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी यादव, एवं अधिक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार गुप्ता एवं समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

