
ककोड़ा मेला की सुरक्षा में तीन सीओ, 80 दारोगा और दो पीएसी कंपनी
बदायूं। मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। श्रद्धालु सुबह गंगा स्नान करने लगे हैं। श्रद्धालु ने गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसने लगे है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है। मेला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। मेला कोतवाली बना दी गई है। वेदपाल को कोतवाल बनाया गया है। मेला में तीन सीओ, 80 दारोगा के अलावा दो कंपनी पीएसी मुस्तैद रहेगी।
मेला ककोड़ा में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मेला के दौरान एक से दूसरे छोर तक पहुंचना कठिन हो जाता है। अक्सर जाम लग जाता है। जिसकी वजह से पुलिस ने इस बार पर्याप्त तैयारी की है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मेला में हर तरफ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेला में 100 हेड कांस्टेबिल, 400 होमगार्ड, 30 महिला पुलिसकर्मी, 10 घुड़सवार पुलिसकर्मी, एक जल पीएसी प्लाटून, 15 पुलिस चौकी, 14 पुलिस पिकेट, 30 गोताखोर और 25 जल पुलिस के गोताखोर तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बैठक करके पुलिसकर्मियों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से निर्देशित किया गया है। कुछ पुलिसकर्मी कासगंज मार्ग से लेकर मेला तक मार्ग पर तैनात रहेंगे। कुछ पार्किंग की व्यवस्था तो कुछ घाट पर सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे। वहीं बुधवार को लोगों ने मेला में अपना तंबू लगाया। घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जय घोष के साथ डुबकी लगाई। मां गंगा को नमन बंधन कर आरती भी की। मेले में धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए मुख्य मार्गों पर पानी से छिड़काव किया जा रहा है। मेले में मीना बाजार सजने लगा लगा है। कई दुकानें लग चुकी है। मेले में चूल्हे खूब बिक रहे हैं।

