
युवक गोली मारकर हत्या के बाद एसपी ने सदर इंस्पेक्टर को हटाया इसी के साथ बदले तो सीओ के कार्यक्षेत्र
शाहजहांपुर / दो दिन पूर्व थाना सदर क्षेत्र के फैक्ट्री ग्राउंड में हुई युवक की हत्या में पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार प्रभारी पर गाज गिराते हुए उनको तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके स्थान पर एसपी सिंह को थाना प्रभारी बनाया है आरोप है कि उनके द्वारा मुजरिमों की गिरफ्तारी समय पर ना किए जाने और परिजनों से सही संवाद स्थापित नहीं किया गया इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के तीन पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया है ।विगत सोमवार को 25 वर्षीय आयुष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण कार्रवाई में हीलाहवाली कर रही है। घटना के बाद सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह पर परिजनों के साथ सही संवाद न बनाने और आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी का आरोप लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को हटाकर एचटीयू भेज दिया और उनकी जगह एसपी सिंह को सदर थाने का चार्ज दिया गया।
परिजनों ने एसपी से मुलाकात के बाद कठोर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर जाम खत्म किया। परिजनों ने एफआईआर में दो महिलाओं समेत 13 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों को शामिल किया है। इसी के साथ तिलहर सीओ अमित चौरसिया को जलालाबाद सर्किल का चार्ज दिया गया। जलालाबाद सीओ अजय राय को सीओ ट्रैफिक बनाया गया। सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव को तिलहर का कार्यभार सौंपा गया। एसपी ने मामले की जांच तेज करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

