
युवक का शव रखकर जाम किया हाइवे मौके पर पहुंचे सपाइयों ने समझबुझाकर खुलवाया जाम
शाहजहांपुर / ओसीएफ ग्राउंड में गोली मारकर जिस युवक की हत्या की गई थी आज पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे सपाइयों ने अधिकारियों से वार्ता करके परिजनों को समझबुझाकर जाम खुलवाया ।
सूचना मिलने पर जनपद सीतापुर के महोली विधानसभा से पूर्व विधायक व समाजवादी राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान, पूर्व विधायक राजेश यादव, सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर ढांढस बधायां और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर के निष्पक्ष रूप से कार्रवाई कर असली मुलजिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की और परिवार वालों को समझा कर जाम को खुलवाया और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

