पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद महाराज ने किया इंद्रेश जी का सम्मान
कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम कर नाचे भक्त
वृंदावन से पधारे रसिक इंद्रेश जी ने किया राधा रानी का गुणगान
पीठाधीश्वर श्री ललितेश्वरानंद महाराज ने किया इंद्रेश जी का सम्मान
(आशुतोष शर्मा ) बदायूं/मथुरा। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की. इसका गायन करते ही सभी भक्त प्रेम रस से सराबोर हो गए, जय कन्हैया लाल के उद्घोष के साथ ही पूरा पंडाल वृंदावनमय होता प्रतीत हो रहा था। यह प्रेम रस की गंगा वृंदावन से पधारे रसिक श्री इंद्रेश महाराज जी के द्वारा नगर के प्राचीन रामलीला मैदान में लगातार बहाई जा रही है। इसके साथ बल्देव धाम दाऊजी मंदिर श्री बाला जी दरबार गुधनी के पीठाधीश्वर पूज्य श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने कथा स्थल पहुंचकर कथा वाचक श्री इंद्रेश महाराज का फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
प्राचीन रामलीला मैदान के तत्वाधान में विकास दिवस से वृंदावन से पधारे श्री इंद्रेश महार...








