
क्षेत्र के गांव रिजोला में राम कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन , हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण।
बदायूं / म्याऊं।जिले के ब्लॉक उसावां क्षेत्र के ग्राम रिजोला में प्राचीन शिव मंदिर पर एक सप्ताह से चल रही श्रीराम कथा का समापन शनिवार को कन्या भोज व भंडारे के साथ हो गया। इस मौके पर सुंदरकांड के अलावा भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।वहीं रिजोला के शिव मंदिर पर 20 फरवरी से श्री राम कथा का आयोजन शुरू हुआ था। जिसमें वृंदावन धाम से आए कथा वाचक पंकज मिश्रा जी महाराज ने एक सप्ताह भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को लेकर तरह-तरह के वृतांत बताते हुए श्रोताओं को ज्ञान की गंगा में डुबकियां लगवाई । शनिवार को कन्या भोज व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर कीर्तन भजनों के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आनंद भक्तों ने लिया। उक्त कार्यक्रम में राम सिंह , ओम प्रताप, वेद प्रकाश, शोभित सिंह, प्रमोद कुमार , शिव कुमार, रामकिशन समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा।

