
आगामी त्यौहारों शिवरात्रि रमज़ान होली ईद को लेकर थाना उसावां में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन।
बदायूं / आगामी त्योहारों महा शिवरात्रि रमज़ान होली व ईद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को आज जनपद के थाना उसावां में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज केके तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी के के तिवारी ने सभी आगंतुकों से सभी त्यौहार सौहार्द एवं शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों पर सभी लोगों से अपील है कि किसी भी नई परंपरा को डालने का प्रयास कदापि न करे।
सोमवार को थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी दातागंज के के तिवारी ने सभी लोगों से त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की वहीं उन्होंने कहा कि महा शिवरात्रि का पर्व आ रहा है। सभी लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाएं, लेकिन किसी तरह का माहौल खराब न हो। अराजकता फैलाने वालों पर खासतौर पर नजर रखें। अगर विवाद की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल दें।वहीं बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी ने निर्देशित किया ।वही बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह तोमर, जे ई बिजली विभाग बालकृष्ण प्रजापति के अलावा क्षेत्र से आएये प्रधान ब्रजमोहन सिंह ,धुर्व सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष भावेश प्रताप ,श्यामपाल सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख , मंडल अध्यक्ष राहुल राजपूत, श्यामवीर ,विनोद, आरेश प्रताप , नेत्रपाल, आदेश , बालिस्टर यादव,जगपाल आदि लोग मौजूद रहे।

