
बदायूं की तहसील दातागंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहले बारिश, फिर ओलों की बौछार से गेहूं, सरसों और मटर की फसल प्रभावित
बदायूं / जनपद की तहसील दातागंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रात हुई बारिश और तेज हवा के दौरान ओलावृष्टि ने फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। अधिकांश रकबा में गेहूं और सरसों खेतों में ही गिर गई। बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि की मार ने किसानो की कमर तोड़ने का कार्य किया है ।हालांकि अभी ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है किंतु बड़े स्तर पर नुकसान अंदाजा लगाया जा रहा है
जिले के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश की शुरूआत शुक्रवार आधी रात के करीब हुई। उसी दौरान हवा भी चल पड़ी। फिर ओलावृष्टि शुरू हुई तो फसलें चपेट में आ गईं। गेहूं और सरसों को सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित जनपद की दातागंज तहसील के उसावां क्षेत्र के गांव अकबरपुर, शंकरपुर,रावतपुर, टोडीनगला, दालेलगंज, उघौली,आदि दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई जिसके कारण बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है । गेहूं की पिछेती फसल को हालांकि नुकसान कम हुआ है, लेकिन अगेती फसल काफी प्रभावित हुई है। पक कर तैयार सरसों की फसल भी तेज बारिश और ओलावृष्टि की बौछार नहीं झेल पाई। कई जगह ओलों से फली क्षतिग्रस्त होने से सरसों के दाने भी निकल पड़े हैं। दलहन की फसलों में मटर पर भी ओले आफत बनकर गिरे हैं। चना और मसूर को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके बाद आज सुबह को भी घने बादल छाए रहने से किसानों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। किसानों ने बताया कि फिर से तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई तो फसलों को नुकसान काफी होगा। खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसल देख किसानों का हलक सूखने लगा है। उन्हें गहाई करने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है। आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है किंतु जगह जगह जल भराव हो जाने से आलू की खुदाई का कार्य रुक गया जिससे खुदा पड़ा आलू भी सड़ने के संभावना है ।

