बदायूँ।निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनः करें सक्रिय
निष्क्रिय दुग्ध समितियों को पुनः करें सक्रिय
बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलैक्ट्रेट में आहूत की गयी। बैठक में सहकारिता विभाग की 25 नई बी-पैक्स व दुग्ध विभाग की 100 नई दुग्ध समितियों को गठित करने के मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य को अनुमोदित किया गया।
बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मत्स्य विभाग की भी शीघ्र ही गंगा किनारे की न्याय पंचायतों में 10 नई समितियां जनपद में गठित होने जा रही हैं। तीन नई बी-पैक्स हजरतगंज, बसंतनगर व सिरासौल गठित हो चुकी हैं जिनके लिये भूमि की तलाश की जा रही है, दुग्ध विभाग की 4 समितियां व मत्स्य की 5 समितियों का गठन हो चुका है। दुग्ध विभाग की निष्क्रिय समितियों के बारे में निर्देश दिए गए कि जो दुग्ध समित...









