Tuesday, December 16

बदायूँ।25 अक्टूबर तक पूर्ण करें राजकीय महाविद्यालय उसावा का निर्माण कार्य

25 अक्टूबर तक पूर्ण करें राजकीय महाविद्यालय उसावा का निर्माण कार्य

बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को तहसील दातागंज के ब्लॉक उसावा स्थित निर्माणाधीन स्वर्गीय रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अभियंताओं को समस्त कार्य आगामी 25 अक्टूबर 2025 तक गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं के साथ परिसर के प्रत्येक कक्ष का मुआयना किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की जांच की तथा संबंधित कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अभियंताओं को समस्त निर्माण कार्य गुणवत्तापरक व शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सहायक अभियंता आवास विकास परिषद पंकज गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय उसावा, जो कि 5910 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला है। इसके लिए आवास विकास परिषद कार्यदायी संस्था है। इसकी कुल लागत 912.35 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 10 कक्षा कक्ष, चार लैब, एक कंप्यूटर हाल, एक लाइब्रेरी, एक प्राचार्य कक्ष, स्टाफ आदि अन्य कक्ष भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में इसकी अंतिम किस्त प्राप्त हुई थी। निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *