Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर।कॉलेज जा रहे भाई-बहन की कंबाइन हादसे में मौत, गांव में मातम

कॉलेज जा रहे भाई-बहन की कंबाइन हादसे में मौत, गांव में मातम

शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव 

थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंबाइन और बाइक की टक्कर में कॉलेज जा रहे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्राम पंचोली निवासी 18 वर्षीय कुंदन अपनी 15 वर्षीय बहन नमामि और उसकी सहेली ज्योति को बाइक से कॉलेज ले जा रहा था। रास्ते में पंचोली और मंसूरपुर के बीच कंबाइन की चपेट में आने से कुंदन और नमामि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल ज्योति ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे में शामिल कंबाइन को जब्त कर लिया गया है।

परिजनों के अनुसार मृतक कुंदन बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था, जबकि उसकी बहन नमामि हाईस्कूल में पढ़ती थी। श्रीनिवास के चार बच्चों में से ये दोनों सबसे छोटे थे। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा है और मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *